फ़िल्म स्टार सोनू सूद बचाई सानिया की जान
,
भीनमाल की सानिया का मुम्बई में करवाया इलाज
जालौर- फ़िल्म स्टार सोनू सूद ने जालौर की बेटी का इलाज करवाकर उसको नई जिंदगी दी है। जालौर के भीनमाल में रहने वाली 5 महीने की सानिया के परिजनों ने ईलाज में मदद को लेकर सोनू सूद को ट्वीट किया था। इस बीच सोनू सूद ने ट्वीट को रिप्लाई कर सानिया का इलाज मुम्बई में करवाया। अब सानिया बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुकी है
- दरअसल जालौर जिले के भीनमाल निवासी प्रमोद जीनगर की बेटी के दिल में छेद था। प्रमोद अपने 5 महीने की बेटी को जोधपुर जयपुर सहित कई जगह इलाज के लिए लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने इलाज में 8 से 9 लाख का खर्चा बताया तो प्रमोद जीनगर व उनका परिवार परेशानी में पड़ गया। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते उन्होंने फिल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर 5 महीने की बच्ची के इलाज के लिए मदद मांगी। इस बीच सोनू सूद फाउंडेशन की टीम जालौर के भीनमाल पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर प्रमोद की बच्ची को इलाज के लिए मुंबई लेकर गए । मुम्बई में उसका ऑपरेशन करवाया और ऑपरेशन के 25 दिन बाद जब 5 माह की बच्ची सानिया बिल्कुल स्वस्थ हो गई। तो सानिया व उनके परिजन जालौर अपने घर पहुंच गए।
*इलाज में 8 लाख का खर्च सुन हिम्मत हार गया था परिवार*
- दरअसल प्रमोद जीनगर अपनी 5 महीने की बच्ची को इलाज को लेकर जोधपुर ,जयपुर, गुजरात के अहमदाबाद ,पालनपुर तक चक्कर काटते रहे। इस बीच अहमदाबाद में डॉक्टरों ने बच्ची की जांच के बाद बताया कि बच्ची के दिल में छेद होने से ऑपरेशन करना पड़ेगा और ऑपरेशन में 8 से 9 लाख तक का खर्च आएगा। ऑपरेशन में इतने पैसे खर्चा होने की बात सुन प्रमोद का परिवार हिम्मत हार चुका था। लेकिन प्रमोद ने सोनू उस से मदद मांगी और सोनू सूद फाउंडेशन ने सानिया का इलाज करवा कर उसकी जिंदगी बचा ली
*जालौर की दूसरी बेटी का ईलाज करवाया सोनू सूद ने*
- दरअसल सोनू सूद फाउंडेशन ने जालौर की दूसरी बेटी का इलाज करवाया है । इससे पहले भी सोनू सूद फाउंडेशन ने जालौर शहर के गोड़ीजी क्षेत्र में रहने वाली 1 महीने की मासूम का भी मुंबई में इलाज करवा कर उसको नया जीवनदान दिया था। और अब जालौर जिले के ही भीनमाल में रहने वाली 5 महीने की सानिया का ऑपरेशन करवा कर उसको भी नई जिंदगी दी है सानिया के परिवार जनों ने सोनू सूद को इलाज में मदद करने को लेकर उनका आभार जताया है उन्होंने कहा कि सोनू सूद भगवान का रूप बनकर उनके मुसीबत में काम आए हैं
0 Comments