सांस के तानों से परेशान थी बहु,घर वाले खेत मे गए,,,तो बहु ने सांस को पीट पीटकर मार डाला,पुलिस के सामने हँसते हुए बताई वारदात,

जोधपुर-जोधपुर शहर में सांस बहु के बीच रोजाना के झगड़ों से परेशान बहु ने सांस की पिट पीटकर हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि पुलिस के सामने बहु ने हँसते हुए हत्या की कहानी बताई। बहु ने पुलिस को बोला कि सबसे बड़ी परेशानी खत्म हुई

-दरसअल जोधपुर के लुणी थाना स्थित धुंधाड़ा में पटवारी की पत्नी ने अपनी सांस की बेहरमी से पिट पीटकर हत्या कर दी। पटवारी रमेश की पत्नी रेखा ने अपने मकान में डंडों से अपनी सांस बाबू देवी की पिट पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय घर वाले खेत मे काम करने गए हुए थे। लिहाजा पीछे से बहु रेखा ने अपनी सांस बाबू देवी की बेहरमी से हत्या कर दी। 

बच्चा नही होने व पति के छोड़ने का ताना देती थी सांस

-रेखा के पति रमेश ने बच्चा नही होने के चलते उसे ढाई साल पहले छोड़ दिया था। पति अलग किराए के मकान में रहने लगा । वही रेखा की सांस व अन्य कुछ सदस्य खेत के पास ढाणी में रहते थे। बच्चा नही होने व पति के छोड़ने को लेकर रेखा को उसकी सांस बाबू देवी आकर ताने दिया करती थी। रेखा व उसकी सांस के बीच रोजाना झगड़ा होता रहता था। 

घर वाले खेत मे काम करने गए पीछे से रेखा ने की हत्या

-लुणी के धुंधाड़ा स्थित रेखा के ससुराल वाले खेत मे काम करने गए हुए थे। पीछे सिर्फ रेखा व उसकी सांस बाबू देवी ही घर मे अकेली थी। रेखा की सांस बाथरूम में कपड़े धो रही थी। उसकी समय रेखा ने घर मे रखे एक बड़े डंडे से सांस बाबू देवी पर हमला कर दिया। बाथरूम से बाहर बाबू देवी की पिट पीटकर हत्या कर दी । हालांकि आसपास के लोगो ने पुलिस को सांस बहु के बीच मारपीट की जानकारी दी। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची । तब तक सांस बाबू देवी की मौत हो चुकी थी। उस समय पुलिस भी हैरान रह गई। जब बहु रेखा ने पुलिस के सामने हत्या की घटना हँसते हँसते बताई। रेखा ने कहा कि बहुत सालो की परेशानी अब खत्म हुई। पुलिस ने बहु रेखा को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है