नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जोधपुर में एंट्री ,

राहत की बात दस दिन से आइसोलेशन में मरीज,

जोधपुर- देश मे तेजी से फेल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जोधपुर में एंट्री हो चुकी है। दस दिनों से आइसोलेशन में चल रहे एक मरीज में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुका है। हालांकि शहर में कोरोना पॉजिटिव के आकड़ो में तेजी होनी लगी है। कल एक साथ 8 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

-दरसअल तेजी से फैलने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जोधपुर में एंट्री हो गई। राहत भरा समाचार यह है कि ओमिक्रॉन की जांच रिपोर्ट आने से पहले यह व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो चुका है। हालांकि इसे अपने घर में ही आइसोलेट रखा गया है। शहर मेंकोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। जोधपुर में मंगलवार को 170 दिन के अंतराल के बाद पहली बार एक ही दिन में आठ संक्रमित सामने आए। अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जोधपुर में एंट्री की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। हालांकि राहत भरी खबर यह सामने आई है । कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीज दस दिनों से घर मे आइसोलेशन में था। और अब उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। 

*170 दिन बाद जोधपुर में  कोरोना रिटर्न*

-जोधपुर शहर में कोरोना की वापस एंट्री बड़े लेवल पर 170 दिन बाद हुई है। एक ही दिन में 8 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद शहर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आसंका जाहिर हो रही है। शहर में एक साथ 8 कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा के साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है

*शहर में फिर से कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की जरूरत*

- दरअसल जोधपुर शहर में हर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना साफ तौर पर देखी जा सकती है। शहर के मार्केट के अलावा अन्य जगह सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क की अवहेलना हर तरफ दिखाई दे रही है। अगर इसी तरह के हालात रहे तो शहर में कोरोना की तीसरी लहर जल्द दस्तक दे सकती है।