जोधपुर में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई झील में छलांग,सुसाइड नोट में आत्महत्या की लिखी झूठी कहानी,पोस्टमार्टम से निकला सच
जोधपुर-जोधपुर शहर में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने कायलाना झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने झील के पास सुसाइड नोट में दोनों के आत्महत्या की बात लिखी । लेकिन पोस्टमार्टम से कहानी कुछ और ही निकली। प्रेमी ने प्रेमिका को होटल में गला घोंटकर मार डाला ,फिर खुद ने कायलाना झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। 
होटल में हत्या फिर सुसाइड नोट लिख कर ली आत्महत्या
-जोधपुर के बासनी हड्डी मिल इलाके में रहने वाले रमेश व पुष्पा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रमेश दो बच्चो का पिता था। और पुष्पा की भी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। रमेश शनिवार को पुष्पा को लेकर बासनी कृषि मंडी के पास एक होटल में रुका था। ओर रात में अचानक होटल के कमरे से भाग गया। होटल से भागने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस होटल पहुंची तो होटल के कमरे में पुष्पा का शव मिला था। इस बीच सुबह कायलाना झील में रमेश का भी शव बरामद हो गया। 
सुसाइड नोट में रमेश ने आत्महत्या की कहानी बनाई
-रमेश ने कायलाना झील में छलांग लगाने से पहले एक डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा था। रमेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि पुष्पा ने नींद की गोलियां खा ली,ओर मुझे बोला कि मुझसे शादी नही करोगे तो में मर जाऊंगी। फिर रमेश ने लिखा मेरे पास कोई रास्ता नही है। में मरी मर्जी से जा रहा हु,,,
झूठी कहानी बनाकर रमेश ने पुष्पा का किया मर्डर
-रमेश ने सुसाइड नोट में दोनों के आत्महत्या करने जैसी  कहानी बनाई। लेकिन पोस्टमार्टम में रमेश का झूठ सामने आ गया। पोस्टमार्टम में पुष्पा की मौत गला दबाकर मौत होना सामने आया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सच्चाई पता चल गई। एसीपी नुर मोहम्मद ने बताया कि पोस्टमार्टम में पुष्पा की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा रमेश ने पहले होटल में पुष्पा की गला घोंटकर हत्या की उसके बाद खुद ने झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनो के शव परिजनों को सौप दिए।