जोधपुर में जिला परिषद व पंचायत चुनाव में घमासान,पूर्व सांसद से टिकट को लेकर धक्का मुक्की

प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान भिड़े कार्यकर्ता

जोधपुर- प्रदेश में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के नामांकन शुरू हो चुके हैं इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में टिकट को लेकर घमासान शुरू हो चुका है । प्रभारी मंत्री के जोधपुर दौरे के दौरान पूर्व सांसद के साथ धक्का-मुक्की हुई है । शहर के सर्किट हाउस में हुए इस धक्का-मुक्की का वीडियो भी वायरल हो रहा है

पूर्व सांसद के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की

- दरअसल कल शाम को जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी के सामने टिकट के दावेदार अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे।  इसी दौरान पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस से बाहर निकले तो टिकट को लेकर कुछ लोगों ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को खरी-खोटी सुना दी।  इस बीच पूर्व सांसद ने अपना आपा खो दिया और पूर्व सांसद के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। 

टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच घमासान

; दरअसल जोधपुर जिले में सरकार ने कई नई पंचायत समितियों का गठन किया था।  नई पंचायत समितियों में पहली बार चुनाव होने हैं ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी घमासान छिड़ी हुई है।  इस बीच टिकट में कुछ बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से नाराज कार्यकर्ता नाराज भी चल रहे हैं।  और इसी नाराजगी के चलते पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के साथ कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोक के साथ धक्का-मुक्की हुई थी

पूर्व सांसद की बेटी जिला प्रमुख की दावेदार

- पंचायत समिति मुखिया का चुनाव समिति सदस्यों के द्वारा ही किया जाता है।  ऐसे में प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी अपनी-अपनी लॉबी के लोगों को टिकट दिलवा ना चाह रहे हैं।  पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी अपनी बेटी को जिला प्रमुख बनाने को लेकर सक्रिय हैं।  जोधपुर में महिला जिला प्रमुख बनानी है ऐसे में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ अपनी बेटी मुन्नी गोदारा को जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरवा चुके हैं।  लिहाजा टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को करना पड़ा