रक्षाबंधन पर पोस्ट ऑफिस का रिश्तो की पोस्ट ऑफर, विदेशो तक राखियां पहुंचा रहा डाक विभाग
जोधपुर- भारतीय डाक विभाग रक्षाबंधन के पर्व पर रिश्तो की पोस्ट ऑफर का अभियान चला रहा है। जोधपुर डाक विभाग ने अपने भाइयों को राखी पोस्ट करने को लेकर अनोखा लिफाफा तैयार करवाया है। साथ ही जोधपुर से करीब 22 देशों में राखियां भेजी जा रही है
- रक्षाबंधन के पर्व पर डाक विभाग बहनों को भाइयों तक राखी पहुंचाने को लेकर रिश्तो की पोस्ट अभियान का संचालन कर रहा है । डाक विभाग ने भाइयों की कलाई पर सजने वाली राखी को उन तक पहुंचाने के लिए एक विशेष प्रकार का लिफाफा भी जारी किया है। जोधपुर शहर में अब तक डेढ़ हजार लिफाफे बहने डाक विभाग से खरीद चुकी है। जोधपुर शहर के डाक प्रधान राम प्रकाश मूड ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन के पर्व पर विशेष लिफाफे जारी किए हैं। इन लिफाफा को वाटरप्रूफ तो बनाया गया ही है । साथ ही पिंक कलर में विशेष आकर्षण डिजाइन से इन लिफाफों को तैयार किया गया है
बाईट-राम प्रकाश मुंड-प्रधान-डाक विभाग जोधपुर
- जोधपुर के मुख्य डाक विभाग कार्यालय में सभी रक्षाबंधन के लिफाफे बिक्री हो चुके हैं। साथ ही डाक विभाग ने देश के साथ 22 विदेशी देशों तक बहनों की राखी पहुंचाने का बीड़ा हाथ में लिया है। शहर में अन्य देशों में रहने वाले भाइयों की बहनों डाक विभाग द्वारा अपने भाइयों को राखी विशेष लेखकों में भेज रही हैं जिसके लिए डाक विभाग में पोस्ट ऑफिस कार्यालय के बाहर ही राखी बॉक्स नाम से एक बॉक्स रखा है। जिसमें सिर्फ रक्षाबंधन की राखियां के लिफाफे ही उसमें डाले जा रहे हैं
बाईट-राम प्रकाश मुंड-प्रधान-डाक विभाग जोधपुर
- कोरोना संक्रमण के बाद अन्य देशों में रह रहे भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहन के पास नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में भारतीय डाक विभाग द्वारा की गई पहल बहनों को काफी रास आ रही है
0 Comments