जोधपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा पंचकर्म केंद्र,100 बेड का पंचकर्म केंद्र बनेगा आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में

जोधपुर- प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है । जोधपुर शहर स्थित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में देश का सबसे बड़ा पंचकर्म केंद्र बनने जा रहा है । आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने 60 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचकर्म केंद्र का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।  जल्दी इस प्रस्ताव के पास होते ही बहुमंजिला पंचकर्म केंद्र का निर्माण सुरु हो जाएगा

*100 बेड का पंचकर्म केंद्र की मिलेगी सौगात*

- जोधपुर के करवड स्थित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में 100 बेड का अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र बनाया जाएगा।  कैंपस में 2.75 हेक्टर में इसके लिए अलग से 2 मंजिला इमारत में करीब 50 से 60 हट कॉटेज भी बनेंगे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए 60 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। जल्द ही प्रस्ताव पर हरि झंडी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा

*पंचकर्म केंद्र में टूरिज्म वह वैलनेस सेंटर होंगे शामिल*

- जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र के निर्माण में टूरिज्म व वैलनेस सेंटर को शामिल किया जाएगा।  केरल में एकाद पंचकर्म केंद्र को छोड़ दें तो यह देश का सबसे बड़ा पंचकर्म केंद्र बनेगा । विश्वविद्यालय प्रशासन इस अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर को टूरिज्म को बढ़ावा देने वह वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है।  इस सेंटर के बनने के बाद पर्यटक व आम नागरिक वैलनेस सेंटर का भी लाभ इस पंचकर्म केंद्र से ले पाएंगे

*सरकार की मंजूरी मिलते ही डेड साल में होगा तैयार*

- सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय पंचकर्म केंद्र डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा । पंचकर्म केंद्र में वैलनेस और मेडिकल टूरिज्म दोनों की सुविधा रहेगी। लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों के अलावा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ,मेंटल डिसऑर्डर, ऑर्थोपेडिक सहित अन्य बीमारियों के लिए पंचकर्म थेरेपी दी जाएगी । पंचकर्म में 5 मेजर थेरेपी के अलावा कई अन्य माइनर थैरेपी भी शामिल होगी।