जोधपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार की आशंका,चार कैदियों कक हाई सिक्योरिटी जेल किया शिफ्ट
जोधपुर- जोधपुर की सेंट्रल जेल में गैंगवार की आशंका के चलते 4 कैदियों को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है । दो हार्डकोर अपराधियों की आपसी रंजिश के चलते दोनों हार्डकोर अपराधियों का एक ही जेल में होने के चलते जेल में गैंगवार की आशंका उत्पन्न हो रही थी। लिहाजा एक गुट के चार कैदियों को जेल प्रशासन ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर गैंगवार की आशंका को खत्म कर दिया।
*दो हार्डकोर अपराधियों के बीच 60 लाख को लेकर है रंजिश*
- दरअसल हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी वह हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू के बीच 60 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते दिनेश बम्बानी पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। यही नही दिनेश बम्बानी के साथी विक्रम सिंह नांदिया पर एक बार फायरिंग हो चुकी है। लिहाजा दोनो हिस्ट्रीशीटर गैंग में एक दूसरे को रास्ते से हटाने को लेकर जुनून सवार हो गया है।
*कैलाश मांजू की 80 लाख में दी सुपारी*
-जोधपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू की हत्या सुपारी देकर करवाने का मामला उजागर कर दिया था। दिनेश बम्बानी व विक्रम सिंह नांदिया की गैंग ने मोस्टवांटेड राजू फोजी व पाबु गोरछिया को कैलाश मांजू की हत्या करने के लिए 80 लाख रुपए की सुपारी दी थी। कैलाश मांजू की हत्या के लिए 40 लाख एडवांस का भी खुलासा हुआ था। पुलिस ने यह मामला खोलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख नकद जब्त किए थे
*दो हिस्ट्रीशीटरों सहित 4 कैदी अजमेर जेल शिफ्ट*
-जोधपुर सेंट्रल जेल में कैलाश मांजू गैंग के सदस्य भी सेंट्रल जेल में बंद है। और कुछ दिन पहले दिनेश बम्बानी ,विक्रम सिंह नांदिया सहित 5 लोग जेल में भेजे गए। लिहाजा जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जेल में गैंगवार की आशंका के चलते दिनेश बम्बानी,विक्रम सिंह नांदिया,मनोहर सिंह,शुभाष को जोधपुर सेन्ट्रल जैल से अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जैल घुघरा घाटी जैल शिफ्ट किया गया है।
0 Comments