जोधपुर के तीन भाई बहन पाकिस्तान पर भारी,मार्शल आर्ट में पाकिस्तान को दी मात,पहली बार साथ मे इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

जोधपुर-शहर के तीन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मैडल जीता है। खास बात यह है कि तीनों खिलाड़ी भाई बहन है। और एक साथ इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मैडल जीत कर आए है। जोधपुर के रहने वाले इन तीनो भाई बहन ने मार्शल आर्ट इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में पाकिस्तान को मात देकर गोल्ड जीत हासिल की हैं

दो जुड़वा भाई व उनकी बहन पाकिस्तान पर भारी

- जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले शिवराज व युवराज जुड़वा भाई है। साथ ही उनकी बहन प्रिया ने स्पोर्ट्स को अपना कैरियर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। शिवराज व युवराज ने पहले ताइक्वांडो से सुरुआत की ओर फिर मार्शल आर्ट सीखा। वही उनकी बहन प्रिया ने जिम्नास्टिक से सुरुआत की थीं। तीनो भाई बहन ने पहले नेशनल चेम्पियनशिप खेलकर गोल्ड जीता। और इंटरनेशनल चेम्पियनशिप के लिए अपना चयन पक्का किया। इस बीच नेपाल में इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में शिवराज ने पहले नेपाल को हराया फिर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मैडल जीत लिया। इस बीच युवराज व प्रिया ने भी फाइनल में पाकिस्तान को हराकर देश का नाम रोशन किया

लॉक डाउन से प्रेक्टिस प्रभावित हुई,लेकिन हार नही मानी

-तीनो भाई बहन इंटरनेशनल चेम्पियनशिप के लिए कड़ी तैयारी कर रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण काल मे लॉक डाउन की वजह से प्रेक्टिस प्रभावित हो गई। लेकिन तीनो ने हिम्मत नही हारी। वह घर के पास ही डिगाडी कस्बे में बने ग्राउंड में मेहनत करते रहे। शिवराज ने बताया कि नेपाल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय थोड़ा दबाव महसूस हो रहा था। लेकिन आत्मविश्वास से खेलकर गोल्ड मैडल जीत लिया। 

तीनो का आर्मी में अफसर बनने का सपना

- शिवराज,युवराज व उनकी बहन प्रिया स्पोर्ट्स के साथ अपना कैरियर सेना में शामिल होकर आगे बढ़ना चाहते है। तीनो भाई बहन आर्मी में अफसर बन देश की सेवा करना चाहते है।