प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी में नया पिकनिक स्पॉट, जिले में पानी सप्लाई के साथ टूरिस्ट भी कर रहे इंजॉय,

जोधपुर- प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर शहर में अब नया टूरिज्म स्पॉट उभर कर सामने आया है।  शहर के नागरिक के साथ टूरिस्ट अब मेहरानगढ़, उमेद पैलेस के साथ इस नए टूरिस्ट स्पॉट पर आकर खूब आनंद ले रहे हैं । खास बात यह है कि इस नए टूरिज्म स्पॉट से शहर में पानी सप्लाई भी हो रही है साथ ही टूरिस्ट एक नई याद सनसिटी से लेकर जा रहे हैं

पानी सप्लाई के लिए बनाया था बांध

- जोधपुर शहर का सुरपुरा बांध शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में पानी पिलाने के लिए ही बांध नहीं बना बल्कि जोधपुर शहर का एक नया पिकनिक स्पॉट बन गया है इससे पहले शहर में पानी सप्लाई के लिए उमेद सागर बांध, तख्तसागर के साथ कायलाना झील पानी सप्लाई को लेकर काम आ रही थी । लेकिन जिले की बढ़ती आबादी में पानी समस्या को देख तत्कालीन सरकार ने सुरपुरा बांध बनाने का काम शुरू किया था जो अब लगभग पूरा हो चुका है अब सुरपुरा बांध से ग्रामीण इलाकों में पानी सप्लाई हो रही है

रोमांचित करने वाला पिकनिक स्पॉट बना डैम

- सुरपुरा बांध को एक विशाल टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने का काम शुरू हुआ था यहां पर इस स्टेपिंग गार्डन,ग्रीन स्पेस,पाथ-वे,ओपन जिम,के साथ एम्यूजमेंट पार्क का आनद टूरिस्ट ले रहे है। सुरपुरा बांध रिजर्व वाटर के साथ बोटिंग के लिए भी आकर्षित करने लगा है। स्पीड बोट के साथ कई तरह की बोटिंग का आनद पर्यटक ले रहे है। खासकर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होने के बाद स्थानीय पर्यटक सुरपुरा डैम पर घूमने पहुंच रहे है। पर्यटकों ने कहा लॉक डाउन में घर मे रहने से परेशान होकर यहाँ आना अच्छा लग रहा है। 


सुरक्षा के साथ हर तरह की सुविधा उपलब्ध

- सुरपुरा बांध पर सबसे आकर्षण का केंद्र है बोटिंग, पर्यटक यहां पर पहुंचकर अलग-अलग तरह की बोटिंग का आनंद लेना पसंद कर रहा है । लेकिन बढ़ते पर्यटकों की सुरक्षा भी सबसे बड़ा महत्वपूर्ण काम उनकी सुरक्षा है लिहाजा डैम पर मौजूद गोताखोरों के साथ कई कर्मचारी पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।  लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर हरदम पर्यटकों पर नजर रखते हैं ताकि कोई हादसा ना हो। सुरपुरा डैम के व्यवस्थापक ने बताया कि डैम पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर आधा दर्जन गोताखोर तैनात हैं साथी उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं


- बरहाल अगर आप भी सूर्य नगरी में घूमने आए हैं तो सूर्यनगरी के नए टूरिस्ट स्पॉट का आनंद लेना ना भूलेगा...

VIDEO-