जोधपुर शहर को एक ओर सौगात,प्रदेश का पहला फॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट खुलेगा जोधपुर में,पुलिस यूनिवर्सिटी में स्थापित होगा इंस्टिट्यूट
जोधपुर- प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में एक और सौगात मिलने जा रही है। शिक्षा क्षेत्र में उचाइयां छूती सूर्यनगरी को एक और तोहफा मिल गया है । जोधपुर शहर के पुलिस यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट स्थापना होने जा रही है । यह फॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट प्रदेश का पहला इंस्टिट्यूट होगा
जोधपुर पुलिस यूनिवर्सिटी में स्थापित होगा फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट
- जोधपुर शहर के सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी में जल्द ही फॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट खुलने जा रहा है यह इंस्टिट्यूट गुजरात की नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से खोला जा रहा है ।इसकी सैद्धांतिक मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। आगामी 2 माह के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर स्टडी कोर्स शुरू भी कर दी जाएगी। सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी ने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है संभवत कुछ ही सप्ताह में इंस्टिट्यूट में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और प्रारंभिक स्तर पर दो कोर्स खोले जाने की संभावना है।
बढ़ते क्राइम में अपराधियों को पकड़ने में अहम इंस्टिट्यूट
- प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को कम करने में यह फॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट बहुत अहम साबित होगा। अपराध होने के बाद अपराधियों को पकड़ने में सबसे अधिक भूमिका फॉरेंसिक सबूत जुटाने की होती है। ऐसे में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की आवश्यकता रहती है। हालांकि जिस गति से अपराध बढ़ रहे हैं उतने फॉरेंसिक एक्सपर्ट फिलहाल प्रदेश में नहीं है । लेकिन उसके बावजूद इस इंस्टिट्यूट के शुरू होने से जोधपुर के साथ साथ अन्य जिलों में भी अपराधियों को पकड़ने में यह इंस्टिट्यूट काफी अहम भूमिका निभाता रहेगा।
दो कोर्स से सुरु होगी फ़ॉरेंसिक स्टडी इंस्टिट्यूट
- गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी में करीब 38 कोर्स संचालित हो रहे हैं। यह सभी कोर्स फॉरेंसिक से जुड़े हुए है। इनमे से जोधपुर में सुरुआती चरण में दो कोर्स सुरु होंगे। दोनो कोर्स स्नातकोत्तर स्तर,यानी मास्टर्स में एमएससी करवाएंगे। सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार के पास फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। और जल्द ही इंस्टिट्यूट को सुरु कर दिया जाएगा
0 Comments